जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

डिंडोरी से ट्रैप करके लौट रही जबलपुर लोकायुक्त टीम की गाड़ी पलटी दो घायल मौके पर पहुंचे लोकायुक्त  एसपी

जबलपुर. एमपी के जबलपुर लोकायुक्त टीम का वाहन कुण्डम रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में दो पुलिस कर्मी गोविंद सिंह व दिनेश दुबे के शरीर पर चोट आई है. जिन्हे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रवाना किया गया है.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि लोकायुक्त टीम ने आज शहपुरा जिला डिंडौरी में रोजगार सहायक नानसिंह मसराम को 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. कार्रवाई करने के बाद टीम के सदस्य जबलपुर के लिए रवाना हो गए. टीम का वाहन जब ग्राम ददरगवां कुण्डम से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान चालक मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटने से लोकायुक्त टीम के दो सदस्य गोविंद सिंह व दिनेश दुबे के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई. दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के लिए रेफर किया गया है. लोकायुक्त टीम के सदस्यों के दुर्घटना में घायल होने की खबर मिलते ही एसपी लोकायुक्त संजय साहू मौके पर रवाना हो गए. दोनों घायलों को  मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Related Articles

Back to top button