दंबगो ने किया किसान पर प्राणघातक हमला:गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती
दबंगों के हमले से एक किसान जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा रहा है, तो वही उनका पूरा परिवार दर-दर भटक रहा है। किसान और उसके पूरे परिवार को धमकी दी गई है, कि अगर कोई भी गांव में दिखा तो सभी के ऊपर पेट्रोल डालकर खत्म कर देंगे। दबंगों की धमकी के बाद से किसान का पूरा परिवार दहशत में है। मामला दमोह जिले के छोटी कटंगी गांव का है जहां 15 दिन पहले 70 वर्षीय किसान को लाठी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बुजुर्ग जबलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दमोह जिले के नोहटा थाना अंर्तगत छोटी कटंगी गांव में रहने वाला एक किसान परिवार छिपा-छिपा घूम रहा है। दरअसल 25 सितंबर को 70 वर्षीय कालू रजक अपने घर के बाहर आराम कर रहें थे, तभी शराब के नशे में धुत होकर गांव में ही रहने वाला मोहन सिंह गाली-गलौच करते हुए निकले। बुजुर्ग कालू रजक ने मना किया तो मोहन ने उन पर लाठी से हमला कर दिया। घटना में बुजुर्ग के सिर, पैर और सीने में गंभीर चोट आई। पिता और हमला होते देख उनका एक बेटा दौड़कर आया। जिसके बाद मोहन वहां से फरार हो गया। घटना के बाद बुजुर्ग को उनके बेटे दमोह से मेडिकल कालेज लेकर आए और भर्ती करवाया। बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है।
बुजुर्ग के बेटे देवी रजक में बताया कि इस घटना के बाद से पिता की याददाश्त चली गई है। देवी रजक का कहना है कि मोहन लोधी ने धमकी दी है कि अगर गांव में कोई भी दिख गया तो सभी को जान से खत्म कर देंगे। वारदात के बाद से देवी रजक और उनका पूरा परिवार छिपा-छिपा घूम रहा है। देवी रजक ने बताया कि मोहन सिंह गांव के बड़े आदमी है। वो कहते है कि सांसद से लेकर विधायक तक हमारे है। हम जब नोहटा थाने गए तो पुलिस ने हमारी एक ना सुनी। हालात ऐसे हो गए है कि हमारा पूरा परिवार गांव से बाहर है। कुछ लोग अस्पताल में है, तो कुछ यहां-वहां घूम रहें है। देवी रजक ने बताया कि हमारी करीब ढ़ाई एकड़ जमीन है, जिस पर पिता जी किसानी करते है। घटना के बाद से हम सब गांव से बाहर है। हमारी खड़ी फसल को देखने वाला कोई नही है। गांव के लोग फसल पर जानवर छोड़ दिए है। हमें यह भी धमकी दी गई है कि देखते है कैसे तुम फसल काटते हो।