जबलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का धरना: प्लेसमेंट नहीं होने से स्टूडेंट है नाराज
कहां मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन
जबलपुर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में आज छात्रों ने हल्ला बोल दिया। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में कई सालों से प्लेसमेंट नहीं आया है जिसको लेकर इंजीनियरिंग के छात्र काफी निराश है। छात्रों का कहना है कि सिर्फ बात प्लेसमेंट कि नहीं है बल्कि कॉलेज में बेसिक सुविधा तक नहीं है। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में लाइब्रेरी के लिए राशि आई थी, लेकिन उससे कोई किताबें नहीं खरीदी गई। इसे लेकर कई बार कॉलेज प्रबंधन से बातचीत की गई, लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला।
छात्रों का यह भी आरोप है कि, प्लेसमेंट की बात को लेकर पिछली बार भी एक डेलिगेशन कॉलेज के प्रिंसिपल से मिला था। लेकिन कोई बात नहीं बनी वहीं इस मामले में कॉलेज प्रिंसिपल का कहना है कि छात्रों के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर शिकायत की गई है जल्दी समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगाl