मोहाली के कुराली में फोकल पॉइंट स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। जिसमें करीब 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। इनमें से 3 को मोहाली रेफर कर दिया गया है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी 5 कुराली के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। मौके पर मोहाली के अलावा रोपड़ की हेल्थ टीमों को भेज दिया गया है। आग लगते ही पूरे आसमान में धुएं का गुबार छा गया है। आग बुझाने के लिए करीब 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद है।