RBI का ऐलान जीरो बैलेंस अकाउंट होने पर भी ऐसे कर पाएंगे UPI पेमेंट वो भी झटपट जाने कैसे
RBI का ऐलान जीरो बैलेंस अकाउंट होने पर भी ऐसे कर पाएंगे UPI पेमेंट वो भी झटपट जाने कैसे आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की जब भी आप कही दुकान पर खरीदी करते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है जी हां और ऐसा हो कि आपके खाते में UPI का भुगतान करने के लिए अगर पैसे नहीं है तो फिर आप अब चिंता नहीं करे क्योकि करने की जरुरत नहीं है,RBI ने एक नया नियम लागु किया है जी हां जिसमे RBI ने अब UPI सिस्टम को और आसान बनाने के लिए क्रेडिट लाइन सर्विस ऑफर करने की भी मंजूरी दे दी है। और उसके बाद में आपका बैंक अकॉउंट खाली होने पर भी आप झट से यूपीआई का भी भुगतान कर सकते हैं। आगे की डिटेल्स आप इस पोस्ट के माध्यम से देख सकते है।
पेमेंट करने के लिए क्रेडिट लाइन का करें इस्तेमाल
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की UPI में ऐड की जाने वाली यह सुविधा यूपीआई नॉउ पे लेटर है। और आप अपनी मौजूदा क्रेडिट लाइन के जरिये यह जीरो अकॉउंट से भी भुगतान कर सकते हैं। जी हां और जितना पेमेंट आप इस लिमिट के द्वारा करते हैं तो उसका भुगतान बाद में संबंधित बैंक को कर सकते हैं। जी हां और यूपीआई का उपयोग करने वाले ग्राहक सिर्फ अपने सेविंग खाता और ओवरड्राफ्ट, प्रीपेट वॉलेट और क्रेडिट कार्ड को ही UPI से लिंक कर सकते थे परन्तु अब यूपीआई लेनदेन के लिए क्रेडिट लाइन लिमिट का उपयोग किया जा सकता है।
ऐसे काम करेगी नई सुविधा
आपको इस सुविधा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले तो बैंकों को क्रेडिट लाइन के लिए यूजर्स का अप्रूवल लेना होगा और फिर उसके बाद में क्रेडिट की लिमिट भी तय की जाएगी।जी हां और अब आप मान लें कि कहीं आपको इसका भुगतान करना है। तो उसके लिए आपको पहले से दी गई लिमिट का उपयोग करते हुए भुगतान कर सकते हैं।और इस भुगतान के बाद में आपको खर्च किए गए पैसे चुकाने का समय दिया जाएगा और इस टेन्योर में भुगतान करने पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा। और RBI के द्वारा इस सुविधा को जोडने के लिए कहा गया है।
UPI की पॉपुलैरिटी में इजाफा
आपको ये भी बता देते है की UPI की पॉपुलरटी लोगों के बीच में अब जोरदार तरीके से बढ़ रही है और न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी देश के UPI की चर्चा होती है। जी हां और इसे देखते हुए UPI में काफी तरह की नई सुविधाओं को जोडते हुए भी यह बदलाव किए जा रहे हैं। जी हां और उससे ग्राहकों को फायदा भी मिलेगा। और अब इस क्रेडिट लाइन लिमिट के द्वारा यूपीआई नॉउ पे लेटर सुविधा लोगों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
यह भी पढ़े;-
Work From Home: लाखो कमाई के साथ टाटा स्टील कंपनी दे रही है आपको जॉब, घर बैठे ही आयेंगे आपके पैसे
RBI का ऐलान जीरो बैलेंस अकाउंट होने पर भी ऐसे कर पाएंगे UPI पेमेंट वो भी झटपट जाने कैसे