जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही बस में लगी आग:- चौरई बायपास पर हुआ हादसा

Spread the love

सभी यात्री सुरक्षित, आधे घंटे में बस बन गई कबाड़
छिंदवाड़ा, यशभारत। छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही एसएमटी की बस में चौरई बायपास में दुर्घटना के बाद आग लग गई। जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित निकल गए हैं पर बस पूरी तरह से खाक हो गई है। जो जानकारी सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि यह बस यात्रियों को लेकर छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी तभी अचानक चौरई के चाँद बाईपास पर बस का पिछला पहिया फूट गया, और अचानक बस अनियंत्रित होकर लहराने लगी। ड्राइवर ने बस की रफ्तार को धीमा कर उसे रोकने का प्रयास किया तभी अचानक पीछे से बस में आग की लपटें दिखाई देने लगी तत्काल बस रोकी गई और यात्रियों को बाहर उतरने के लिए कहा गया यात्रियों ने भी तत्परता दिखाई और उससे नीचे उतर आए, इससे पहले की कोई कुछ कर पाता आग की लपटों ने पूरी बस को घेर लिया, और देखते ही देखते 1 घंटे के भीतर पूरी बस कबाड़ में तब्दील हो गई थी। चौरई पुलिस ने बताया कि छिन्दवाड़ा से जबलपुर जा रही बस क्रमांक रूक्क 28 क्क 1369 स्रूञ्ज ट्रेवल्स में चौरई बायपास पर टायर फटने के बाद आग लग गयी। आग में कोई जनहानि नही हुई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर है आग बुझाई जा रही है।हालांकि सूचना के बाद दमकल भी यहां पहुंच चुकी थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था बस पूरी तरह से आग के आगोश में समा गई थी।
नहीं बचाया जा सका यात्रियों का सामान
बस में भले ही किसी भी तरह से यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची लेकिन बस की डिक्की में रखा हुआ लगेज नहीं बचाया जा सका, दरअसल बस रुकने के तुरंत बाद आग की लपटे इतनी उग्र हो गई थी कि कोई भी बस के पास जाने की जहमत नहीं उठा पा रहा था।

Related Articles

Back to top button
Join WhatsApp Group!