AAJ KA RASHI FAL:-तुला- घर की साज सज्जा से संबंधित खरीदारी कर सकते हैं जब में अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है
दिन गुरुवार
मेष दिन मध्यम रूप से फलदाई है आर्थिक स्थिति मजबूत होगी
वृषभ व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है वाणी में मधुरता लाए
मिथुन सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे दिन खुशनुमा रहेगा
कर्क विद्यार्थी वर्ग को मनचाही सफलता मिल सकती है घर में मेहमान आने की योग बन रहे है
सिंह कार्य क्षेत्र में सफलता मिलती दिख रही है परिवार के सदस्यों को पूरा साथ मिलेगा
कन्या दिन परेशानियों से मुक्ति दिलाने वाला होगा घर में शुभ मांगलिक कार्य हो सकते हैं
तुला घर की साज सज्जा से संबंधित खरीदारी कर सकते हैं जब में अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है
वृश्चिक निवेश करने से पहले अच्छे से सोच समझ ले दिन तनाव भरा रहने वाला है
धनु मानसिक तनाव की वजह से चिडचिडाहट हो सकती है अतः वाणी में नियंत्रण अवश्य रखें
मकर जरूरतमंदों को दान अवश्य दें परोपकार से मन प्रसन्न रहेगा
कुंभ कार्यस्थल में आपके कार्य की सराहना की जा सकती है दिन ऊर्जावान बना रहेगा
मीन मन में संशय की स्थिति बनी रह सकती है अतः जरूरी काम को आज टाल दे