6 लाख की जगह पर 1 लाख में अपना बनाई इस तगड़ी कार को मस्त माइलेज के साथ, कंटाप जैसे लुक के साथ जानिए पोस्ट को
6 लाख की जगह पर 1 लाख में अपना बनाई इस तगड़ी कार को मस्त माइलेज के साथ कंटाप जैसे लुक के साथ जानिए पोस्ट को Hyundai अपनी दमदार कारो के लिए फेमस मानी जाती है। ऐसे में हुंडई ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) को लॉन्च किया गया है। साथ ही इस मार्केट में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच से किया गया है। लॉन्च होते ही इसके अलावा, ऊपर के वेरिएंट में डुअल कैमरा से लैस डैशकैम, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन जैसे ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है।
6 लाख की जगह पर 1 लाख में अपना बनाई इस तगड़ी कार को मस्त माइलेज के साथ, कंटाप जैसे लुक के साथ जानिए पोस्ट को
इस Hyundai Exter कार का जानिए ऐसा होगा इंजन
आपको बता दे की हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। साथ ही इस इंजन 6000 आरपीएम पर 81 बीएचपी की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट पैदा करता है। साथ ही इस कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किये गए है। सीएनजी में यह इंजन 68 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
यह भी पढ़िए :- बिजली विभाग का कारनामा :रिटायरमेंट की कगार पर पहुंचे अधिकारी को 10 साल चलने वाले प्रोजेक्ट में भेजा जा रहा विदेश
Hyundai Exter के वैरियंट की जाने कीमत
आपको बता दे की हुंडई एक्स्टर को सात वेरिएंट EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) शामिल किये गए है। इस एक्स्टर को 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये तक रखी गयी है। लॉन्च होने के सिर्फ एक महीने के भीतर इसे 50,000 यूनिट्स की बुकिंग भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़िए :- Maruti Suzuki फिर एक बार टाटा-महिंद्रा का चैन उड़ाने आ रही है ऐसी EV, जो तगड़े माइलेज के साथ देगी आपको किफायत में कीमत
Hyundai Exter 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट
आपको बता दे की इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। यह आपको ऑन-रोड करीब 6,67,363 रुपये की पड़ेगी, अगर आप इस वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 5,67,363 रुपये का लोन लेना होगा। अगर आप EMI की अवधि 5 साल रखते हैं तो आपको बैंक से लोन 9.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिल जाएगा। इस हिसाब से आपको 11,916 रुपये की EMI हर महीने चुकानी होगी। वहीं 5 साल बाद आप कार के लिए कुल 7,14,960 रुपये चुकाएंगे, जिसमें 1,47,597 रुपये की राशि ब्याज की होगी। आप ऐसे एक और बार प्रमाणित कर ले
यह भी पढ़िए :-
केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव को लेकर 8 सदस्य कमेटी का गठन किया, नोटिफिकेशन जारी हुआ
6 लाख की जगह पर 1 लाख में अपना बनाई इस तगड़ी कार को मस्त माइलेज के साथ कंटाप जैसे लुक के साथ जानिए पोस्ट को