जबलपुरमध्य प्रदेश
रेडक्रास व रॉबिन हुड आर्मी के वेक्सीनेशन कैंप में 206 व्यक्तियों ने लगवाया कोरोना के टीका .
जबलपुर – जिला रेडक्रास सोसायटी व रॉबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र, रैगवा बस्ती, विजयनगर में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से आयोजित इस शिविर में लगभग 206 लोगों को कोरोना की वेक्सीन लगाई गई । शिविर में टीका लगवाने आये सभी व्यक्तियों को मास्क लगाने, फिंजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने एवं हाथों को बार-बार सेनिटाइज करने की सलाह भी दी गई । शिविर में रेडक्रास वोलेंटियर हर्ष सोनी व रॉबिन हुड आर्मी से दीपाली माहुले, प्रणति रेबेका सिंह, यशराज पचौरी, मोहित नेभनानी, राहुल ननवानी ,शुभांशु नेमा ,सुयश पांडे ,शिवम सोनी ,रिदा अहमद अशरफ,अनुराज झा ,शिवम श्रीवास्तव ,जितेश बत्रा ,यश प्यासी, सनी शिवानी ,आयुष श्रीवास्तव, तुषार, प्रियंका राचेल सिंह ,संदीपन आदि उपस्थित रहे ।