लार्डगंज में पकड़ा गया मुंह बोला लुटेरा भतीजा : किसी को भी चाचा-भाई बनाकर झपट लेता था चैन
युवक के गले से उड़ाई थी 3 लाख की चैन
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत पुलिस ने एक ऐसे मुंह बोले लुटेरे शातिर लुटेरे को आज धर दबोचा जो पहले तो चाचा जी….चाचा जी और भाई कहकर बड़े प्यार से गले मिलता था और सामने वाले को चक्कर में डालकर गले की चैन, पर्स पार कर देता था और फिर बाद में यह कहकर बात को सम्हाल लेता था कि उसके चाचा भी उसी के जैसे दिखते है….। लोगों की भावनाओं के साथ खेलकर, मौका देखकर फरार हो जाता था। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है, पुलिस की मानें तो पकड़ा गया लुटेरा अनेक वारदातों को अंजाम दे चुका है, लिहाजा पुलिस उसके अन्य साथियों की भी खोजबीन कर रही है।
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि अभिषेक गुप्ता उम्र 47 वषज़र्् निवासी निवाडगंज नरियल वाली गली ने पुलिस को बताया कि वह प्रापर्टी का काम करता है। 6 अगस्त 2021 को रात 11.45 बजे अपने दोस्तों के दोस्तों के साथ चैपाटी पार्टी करने के बाद अपने घर एक्टीवा गाड़ी से निकला था। जैसे ही अपने घर के सामने पहुंचा तभी उसके पीछे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष, जो चेहरे पर सफेद कपड़ा बांधे था मैस्ट्रो गाड़ी से आया और चाचा कहकर गले मिला और पैर छूने लगा तो उसने उस व्यक्ति को दूर किया फि र घर के अंदर जाकर कपड़े बदले तब उसे पता चला कि उसके गले मे पहनी हुई 70 ग्राम वजनी सोने की चेन नहीं मिली।
आसपास देखा तो नहंी दिखा युवक
पीडि़त ने बताया कि गले में उसकी 3 लाख रुपए की चैन थी। जब उसे इस बात का पता चला कि उसकी चैन खो गयी है तो उसने युवक को आसपास देखा लेकिन वह नहीं देखा, जिसके बाद उसका शक यकीन में बदल गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर, टीम गठित की। पड़ताल के दौरान पता चला कि इस प्रकार की घटनाएं बेलबाग कंजड मोहल्ला निवासी अरूण जाट द्वारा की जाती है। जानकारी मिलने पर कंजड मोहल्ला स्थित अरूण जाट के घर दबिश दी जो घर से आरोपी फ रार मिला।
गोराबाजार में मिला आरोपी
आज मुखबिर से सूचना पर गोलबाजार में दबिश देते हुये संदेही अर्जुन जाट पिता रमेश जाट उम्र 49 वर्ष निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग को पकड़ा गया। जिससे पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा होते देर ना लगी। आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई चेन कीमती 3 लाख 63 हजार रूपये की एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त करते हुए और भी वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।
ओमती में 4 व बेलबाग में 6 प्रकरण है दर्ज
आरोपी अरूण जाट कभी चाचा कभी मामा कहते हुये लोगो से लिपट कर इसी प्रकार की घटना को अंजाम देता था। अरूण जाट के विरूद्ध थाना ओमती में 4 एवं थाना बेलबाग मे 6 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी को पकडऩे में एसआई अनिल मिश्रा, इंजल सिंह, एएसआई जमुना मिश्रा, आरक्षक सुजीत आदि की प्रमुख भूमिका रही।