जबलपुरमध्य प्रदेश
कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूटों एवं प्रतिबन्धों की अवधि 20 अगस्त तक बढ़ी
यशभारत जबलपुर। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर राज्य शासन के गृह विभाग के निर्देशों के मुताबिक जिले में कोरोना कर्फ्यू में पूर्व में दी गई छूटों एवं प्रतिबन्धों की अवधि 20 अगस्त की अर्धरात्रि तक बढ़ा दी है । श्री शर्मा ने इस बारे में आज मंगलवार की शाम दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत संशोधित आदेश जारी कर दिया है ।