शहर के शातिर चोरों ने नरसिंहपुर में की चोरी , जेल अधीक्षक को भी नहीं छोड़ा, जबलपुर सराफा पहुंचे थे माल गलाने, दोनों के ऊपर दर्ज है 40 से 50 मामले

जबलपुर, यश भारत।संस्कारधानी एक ऐसा शहर जहां पुलिस की कानून व्यवस्था की समय-समय पर तारीफ होती रहती है कानून ढांचा ऐसा कि दूसरे शहरों पर शहर की कानून व्यवस्था की मिसालें दी जाती है परंतु कभी-कभी कानून व्यवस्था में ढांचे के साथ अपराधिक ढांचे की भी चर्चा हो जाती है क्योंकि मामले ही कुछ ऐसे होते हैं जहां पर अपराधियों की अपराधिक प्रवृत्तियों की बातें खास हो जाती हैं ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर शहर का है जिसमें शहर के दो प्रख्यात चोरों ने अपनी चोरी से नरसिंहपुर में अपना नाम विख्यात किया है। इनके द्वारा शहर में चोरी के अब तक 40 से 50 मामले दर्ज हैं जिसमें कि एक आरोपी पर गढ़ा में और संजीवनी नगर में मिलाकर 50 मामले तथा दूसरे आरोपी पर 40 मामले दर्ज हैं। इनके द्वारा नरसिंहपुर और मंडला में भी बड़ी चोरियां की गई थी जिसके बाद नरसिंहपुर पुलिस भी इन्हें लगातार तलाश कर रही थी और मुखबिर की सूचना के उपरांत नरसिंहपुर पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के बाद जो खुलासे हुए वह चौंकाने वाले थे।
शहर के हैं बड़े चोर-दोनों आरोपी नरसिंहपुर एवं जबलपुर में पूर्व में भी घटित चोरी की वारदात कर चुके हैं। नरसिंहपुर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ एवं पतासाजी कर पाया गया कि दोनों आदतन चोरी करने वाले अपराधी है जिनमें से गढा थाना अंतर्गत आरोपी यासीन उर्फ आशु अली के विरूध्द जिला जबलपुर व नरसिहपुंर में चोरी के करीबन 40 से अधिक अपराध पंजीबध्द है। वही माढ़ोताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले चोर गुड्डू उर्फ भागवत चौधरी के ऊपर भी चोरी के बहुत से मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दूसरे शहरों में भी इनके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है।
जेल अधीक्षक के घर में भी की थी चोरी-दोनों आदतन चोर द्वारा जेल अधीक्षक शैफाली तिवारी के भी घर में चोरी की गई थी। इसके अलावा रेल कॉलोनी, पीजी कॉलेज के प्रोफेसर और एक चिकित्सक के घर में चोरी करने का मामला सामने आया था ।गढ़ा एवं संजीवनी नगर थाना अंतर्गत यासीन और आशु अली के ऊपर कई मामले दर्ज हैं।
सराफा में थी माल गलाने की तैयारी-पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी जबलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत सराफा बाजार में माल गलाने के लिए दो ज्वेलर्स की दुकानों में पहुंचे थे जिसके बाद पुलिस को यह सूचना प्राप्त हो गई और नरसिंहपुर पुलिस द्वारा इन दोनों चोरों को पकड़ लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- नरसिंहपुर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों की पतासासी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरदाप या, आरक्षक नीलेश दुबे, आरक्षक राहुल तिवारी, आरक्षक जितेन्द्र राणा, आरक्षक उमेश्वर पाठक, नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही ।