Motorola का फोल्डेबल Smartphone फ़ोन हुआ लॉन्च, आइये जानते है इसके फीचर्स के साथ क्या होगी कीमत

Motorola का फोल्डेबल Smartphone फ़ोन हुआ लॉन्च, आइये जानते है इसके फीचर्स के साथ क्या होगी कीमत आपको बता दे की हाल ही में Google ने भी अपने पहले फोल्डेबल फोन Pixel Fold को लॉन्च किया है। अब, लेनोवो की कंपनी मोटोरोला अपने लंबे समय से प्रतीक्षित अगली पीढ़ी के रेजर फोन को पेश करने के लिए तैयार है। लेटेस्ट मोटो रेजर में हाई-एंड स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, एमोलेड डिस्प्ले, डुअल कैमरा, वायरलेस चार्जिंग जैसे शानदार स्पेसिफिकेशन का सपोर्ट मिलता है। Motorola Razr 40 Ultra के साथ कंपनी ने सबसे बड़े एक्सटर्नल डिस्प्ले का दावा किया है।
Motorola का फोल्डेबल Smartphone फ़ोन हुआ लॉन्च, आइये जानते है इसके फीचर्स के साथ क्या होगी कीमत

रिपोटर्स के अनुसार ‘फ्लिप द स्क्रिप्ट’ नामक एक प्रोगाम्र में पेश किया जा सकते हैं। इससे जानकारी मिलती है की कंपनी फ्लैगशिप Moto Razr 40 Ultra और कम कीमत वाले Razr 40 दोनों की घोषणा एक ही तारीख को करेगी। इस ट्वीट को Motorola अकाउंट पर शेयर किया गया था। आइये हम इसके कुछ फीचर्स के बारे में बात करते है।
Motorola का फोल्डेबल Smartphone फ़ोन हुआ लॉन्च, आइये जानते है इसके फीचर्स के साथ क्या होगी कीमत

आगामी फोल्डेबल फोन में बाहरी स्क्रीन पर एक विशाल कवर डिस्प्ले दिया गया है। रेजर 2022 मॉडल की तुलना में बाहरी स्क्रीन काफी बड़ी दी गयी है। आने वाले डिवाइस हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। Razr 40 Ultra को वीवा मैजेंटा और इनफिनिटी ब्लैक कलर में पेश किया गया है। वहीं Motorola Razr 40 को तीन कलर ऑप्शन- सेज ग्रीन, वेनिला क्रीम और समर लिलेक में पेश किया गया है। डिवाइस को ग्लास और वेगन लेदर दोनों बैक ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़िए :- बड़ी खबर: ओम बिरला का LS की अध्यक्षता करने से इनकार, धनखड़ बोले, ‘पीएम को निर्देश नहीं दे सकते
Motorola का फोल्डेबल Smartphone फ़ोन हुआ लॉन्च, आइये जानते है इसके फीचर्स के साथ क्या होगी कीमत
रेजर 40 अल्ट्रा में 6.9 इंच फोल्डेबल फुल एचडी+ pOLED 10 बिट डिस्प्ले मिलती है, जो 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले 22:9 पैनल HDR10+ सर्टिफाइड है और 100% DCI-P3 कलर गेमोट के साथ 1 बिलियन कलर्स का सपोर्ट करता है।वहीं अगर Razr 40 Ultra की बात करें तो 9to5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार ये डिवाइस महंगा होगा। Moto Razr 40 Ultra तीन अलग-अलग रंगों में आएगा और इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े :-
Ladli Yojana लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0, बेटियों के लिए सरकार की ये अनोखी योजना जाने क्या मिलेगा फायदा
Motorola का फोल्डेबल Smartphone फ़ोन हुआ लॉन्च, आइये जानते है इसके फीचर्स के साथ क्या होगी कीमत