जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
चीनी मोबाइल कंपनियों ने चुराया 8000 करोड़ टैक्स : 7,965 कस्टम ड्यूटी और 1108 GST

चीन की मोबाइल कंपनियां भारत में कस्टम से लेकर GST जैसे टैक्स की चोरी कर रही हैं। राज्यसभा में आईटी मंत्रालय की ओर से दिए गए लिखित जवाब के मुताबिक, चीनी मोबाइल कंपनियों ने बीते 5 साल में करीब 8000 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है।
मंत्रालय के अनुसार चीन की इन मोबाइल कंपनियों ने 7,965 करोड़ कस्टम शुल्क की चोरी की। वहीं, GST चोरी के मामले में 1108 करोड़ रुपए की रकम थी। जिन चीनी कंपनियों के नाम टैक्स चोरी में सामने आए हैं, उनमें ओप्पो, विवो, शाओमी और ट्रांसेशन जैसे नामी मोबाइल ब्रांड शामिल हैं। इन कंपनियों से 1,629 करोड़ रुपए का टैक्स वसूला गया है।