61 हजार की अंग्रेजी शराब सहित एक तस्कर को दबोचा
जबलपुर। शहर में अवैध शराब बेचने का गोरखधंधा हर ओर फल-फूल रहा है। जिसके चलते थाना रांझी और ग्वारीघाट में पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर, भारी मात्रा में अंग्रेजी और कच्ची शराब जब्त की है। एक आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
जानकारी अनुसार थाना रांझी अंतर्गत पुलिस को सूचना मिली कि न्यू शोभापुर निवासी पन्ना चक्रवर्ती अपने घर की वॉउण्ड्री वाल के अंदर अधिक मात्रा में अं्रग्रेजी शराब बेचने के लिये रखे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी तो आरोपी पीछे से अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने तलाशी लेने पर 5 कागज की पेटियां रखी मिली, जिन्हें चैक करने पर सभी में 750 एमएल वालीं अंग्रेेजी शराब 12 बाटल रायल स्टेग, 12 बाटल इम्पीरियल ब्लू, 12 बाटल आफिसर्स च्वाईस, 12 बाटल बेग पाईपर व्हिस्की, 12 बाटल मैक डावल रम तथा एक प्लास्टिक के थेले में रखी 7 बाटल मैकडावल रम ,6 बाटल बैग पाईपर व्हिस्की, 3 बाटल आफि सर्स च्वाईस, रखी मिली। अंग्रेजी शराब कुल 76 बाटल अलग अलग ब्रांड की कीमती लगभग 61 हजार रूपये की जब्त करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
शराब बेचने की फिराक में था तस्कर
इसी प्रकार , थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्री विजय कुमार परस्ते ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भटौली के पास नीचे तरफ से प्रवाहित होने वाला नाला सुनसान सिद्ध स्थान के पास ग्राम भटौली का रहने वाला रामकुमार बर्मन जो पहले भी अवैध शराब में पकड़ा जा चुका है, ग्राम पिपरिया तरफ से 4 प्लास्टिक के बड़े बड़े डिब्बों में कच्ची शराब बेचने हेतु लाकर रखा है । पुलिस ने दबिश देकर राजकुमार बर्मन उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम भटौली काली धाम मोहल्ला ग्वारीघाट के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त कर, कार्रवाई को अंजाम दिया।