जबलपुरमध्य प्रदेश

बघौड़ा पुल से बाइक सहित बहा युवक, तलाश जारी : बाजार करने के बाद लौट रहा था अपने गांव

गौर नदी में बहे युवको की तलाश भी जारी

c8cd3f36 1348 44b4 b841 5be2a8c040ec

जबलपुर यश भारत/ पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौडा पुल मैं बीती रात एक बाइक सुबह-सुबह नदी के तेज बहाव में बह गया इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू टीम की मदद से नदी में बहे युवक की तलाश की जा रही है/
इस संबंध में हमारे बेलखाडू संवाददाता ने जानकारी में बताया कि खिरिया (पिपरिया ) थाना पनागर निवासी 38 वर्षीय मुकेश पटेल पिता ओंकार पटेल गत दिवस बाइक में सवार होकर अपने गांव से बेलखाडू बाजार करने के लिए आया हुआ था रात 9:00 बजे के लगभग जब बाइक में सवार होकर अपने घर जाने के लिए निकला हुआ था इसी दौरान बघौड़ा पुल मैं पानी होने के कारण उसको कुछ समझ में नहीं आया जिससे उसकी बाइक फिसल गई और नदी के तेज बहाव में बह गया/

सुबह से लगी भीड़
रात में हुए इस घटनाक्रम की जानकारी आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो बघौड़ा पुल के पास काफी भीड़ लग गई जानकारी के अनुसार नदी में बह युवक की तलाश करने के लिए जबलपुर से रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लगा है/

गौर नदी में बह युवकों की तलाश जारी
वही बरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पडवार रोड पर गौर नदी के तेज बहाव में एक ट्रेक्टर सहित दो युवक उफनाती नदी में बह गए घटना के बाद से मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम द्वारा नदी में गिरे ट्रैक्टर को तो जेसीबी मशीन द्वारा बाहर निकाल लिया गया है वही परतला निवासी गौर नदी में बहे दोनों युवकों की तलाश जारी है पुलिस के अनुसार नदी में गहराई होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी परेशानी जा रही है/

नदी का जल स्तर बढ़ने से हुई घटना
गौर नदी में हुई इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक जब डस्ट लेने के लिए मलाई की ओर जा रहा था रास्ते में गौर नदी पढ़ने वाले सलैया पुल को पार करते समय अचानक पानी बढ़ गया जिसके कारण यह घटना घटित हुई है जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार सौरभ लोधी एवं राजा चौधरी नदी के तेज बहाव में बह गए जिनकी घटना के बाद से लगातार तलाश जारी है/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button