SBI vs HDFC vs Axis Bank यूजर्स के पास कहा है, ज्यादा पैसे कमाने का मौका किस बैंक में मिल रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज
SBI vs HDFC vs Axis Bank यूजर्स के पास कहा है, ज्यादा पैसे कमाने का मौका किस बैंक में मिल रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज आपको जानकारी के लिए यह बता देते है की भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मई 2022 में रेपो रेट बढ़ाने के बाद से लगातार भारतीय बैंकों द्वारा एफडी रेट में इजाफा किया जा रहा है।जी हां यही कारण से एफडी पर लोगों के काफी आकर्षक ब्याज दर मिल रही है। और ऐसे में आप भी एफडी में जमा करने का मन बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है।जी हां यह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
SBI के द्वारा एफडी पर ब्याज दर
- इसमें 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 3.00 प्रतिशत
- और 46 दिनों से लेकर के 179 दिनों की एफडी पर – 4.50 प्रतिशत
- इसमें 180 दिनों से लेकर के 210 दिनों तक की एफडी पर – 5.25 प्रतिशत
- और इसमें 211 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर – 5.75 प्रतिशत
- इसमें एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर – 6.80 प्रतिशत
- आपको दो साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर – 7.00 प्रतिशत
- इसमें 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर – 6.50 प्रतिशत
HDFC Bank के द्वारा एफडी पर ब्याज दर
- इसमें आपको 7 दिनों से लेकर 29 दिनों की एफडी पर – 3.00 प्रतिशत
- और इसमें 30 दिनों से लेकर 45 दिनों तक की एफडी पर – 3.50 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर – 4.50 प्रतिशत
- इसमें 6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक के – 5.75 प्रतिशत
- 9 महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी- 6.00 प्रतिशत
- इसमें आपको एक साल से लेकर 15 महीने से कम की एफडी पर- 6.60 प्रतिशत
- 15 महीने से लेकर 18 महीने से कम की एफडी पर – 7.10 प्रतिशत
- और इसमें 18 महीने एक दिन से लेकर 4 साल सात महीने की एफडी पर – 7.00 प्रतिशत
- 4 साल सात महीने से लेकर 55 महीने की एफडी पर -7.25 प्रतिशत
- इसमें 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर – 7.00 प्रतिशत
Axis Bank द्वारा एफडी पर ब्याज दर
- आपको इसमें 7 दिनों से लेकर के 45 दिनों की एफडी पर – 3.50 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 60 दिनों की एफडी पर – 4.00 प्रतिशत
- और इसमें 61 दिनों से लेकर 3 महीने से कम की एफडी पर – 4.50 प्रतिशत
- इसमें आपको 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर – 4.75 प्रतिशत
- आपको इसमें 6 महीने से लेकर के 9 महीने से कम की एफडी पर – 5.75 प्रतिशत
- 9 महीने से लेकर एक साल से कम की एफडी पर – 6.00 प्रतिशत
- इसमें एक साल से लेकर एक साल चार दिन की एफडी पर – 6.75 प्रतिशत
- एक साल पांच दिन से 13 महीने से कम की एफडी पर- 6.80 प्रतिशत
- आपको इसमें 13 महीन से लेकर 2 साल से कम एफडी पर – 7.10 प्रतिशत
- 2 साल से लेकर 30 महीने से कम की एफडी पर – 7.05 प्रतिशत
- इसमें आपको 30 महीने से लेकर 10 साल से कम की एफडी पर -7.00 प्रतिशत
यह भी पढ़े;-
Itel S23 स्मार्टफोन आ रहा है कम कीमत में, 16GB RAM और 50MP कैमरा के साथ धमाकेदार एंट्री
टाटा मोटर्स की ये सीएनजी मार्केट में मचा रही है तबाही, जानें माइलेज और फीचर्स का की जानकारी
SBI vs HDFC vs Axis Bank यूजर्स के पास कहा है, ज्यादा पैसे कमाने का मौका किस बैंक में मिल रहा FD पर सबसे ज्यादा ब्याज