दमोहनाका मर्डर मामला: गोहलपुर के प्रधान आरक्षक से चूक होती थी फरार हो जाते थे हत्यारे
थाना प्रभारी गोहलपुर को वारदात की जानकारी लगी तो हो गए सक्रिय
जबलपुर, यशभारत। दमोहनाका में चाकुओं से गोदकर बदमाश की हत्या के मामले में पुलिस की सूझ-बूझ और सक्रियता की चर्चाएं हो रही है। इस प्रकरण में गोहलपुर थाना प्रभारी सहित एक प्रधान आरक्षक की पीठ थपथपाई जा रही है।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का था लेकिन घटना की जानकारी जब गोहलपुर थाना प्रभारी आरके गौतम को लगी तो वह तत्काल सक्रिय हो गए उन्होंने दमोनाका में तैनात प्रधान आरक्षक रवि शुक्ला को इसकी सूचना पहुंचाई। थाना प्रभारी की सूचना पर सक्रिय हुए प्रधान आरक्षक रवि शुक्ला को उस वक्त बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब हत्या करके दमोहनाका से भाग रहे दोनों आरोपियों को प्रधानआरक्षक ने दबोच लिया। आरोपियों ने पहले तो प्रधानआरक्षक के चुंगल से भागने का काफी प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए।
पुरस्कृत होगा प्रधान आरक्षक
मर्डर करके भाग रहे दो आरोपियों को पकडऩे पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रधान आरक्षक रवि शुक्ला को 500 रूपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
हनुमानताल का गुंडा था विकास मराठा
मृतक विकास मराठा हनुमानताल थाने का गुंडा है। उसके खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं। उसकी गुंडा फाइल खुली हुई है। मराठा और आरोपी सोनकर परिवार में बीते 6 वर्षों से खूनी रंजिश चल रही है। 3 साल पूर्व हुए कोमल सोनकर हत्याकांड का बदला लेने के लिए बिट्टू की हत्या की गई थी। कोमल की हत्या में बिट्टू का बड़ा भाई शुभम मराठा शामिल था। 2015 में दोनों परिवारों के बीच फायरिंग, तलवारबाजी और पथराव की घटना हो चुकी है। 14 मार्च 2019 को भी उनके बीच खूनी संघर्ष में दो लोग घायल हुए थे।
ये है पूरा मामला
मालूम हो कि हनुमानताल दुर्गा चौक खाई मोहल्ला निवासी बिट्टू मराठा उर्फ विकास (30) भाई बंटी मराठा के साथ बाइक से दमोहनाका की ओर जा रहा था। तभी उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक टकरा गई। हादसे में दंपती घायल हो गए। दोनों को घायल देख विकास विवाद से बचने के लिए बाइक से भाग कर दमोहनाका पहुंचा। हनुमानताल थाने के पीछे रहने वाला छोटू उर्फ आनंद सोनकर अपने भाई मट्टू उर्फ अनिकेत सोनकर के साथ पहले से खड़ा था। विकास मराठा से उनकी पुरानी रंजिश है। दोनों भाइयों ने विकास के गले, पेट, सीने, गर्दन, पैर, पीठ पर चाकू से कई वार कर डाले। इसके बाद दोनों चाकू लहराते हुए मौके से भाग निकले।