जबलपुरमध्य प्रदेश

ओएफके में बारूद की चमक से झुलसा कर्मी

एतिहाद के तौर पर निजी अस्पताल में कराया भर्ती
जबलपुर यशभारत।आयुध निर्माणी खमरिया के एफ-1अनुभाग में काम के दौरान दो कर्मचारी जद में आ गए जिनमें एक कर्मी का हाथ हल्का सा झुलस गया है।यद्यपि सतर्कता के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई।चूंकि मामला केमिकल बर्निंग का है।लिहाजा उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े दस बजे फिलिंग -1अनुभाग के बिल्डिंग नंबर956 में के के तिवारी और सुभाष देशमुख नामक डी बी वर्कर स्कूप मोल्डिंग का काम कर रहे थे।तभी वातावरण में नमी होने से बारूद होने से हल्की सी चिंगारी निकली जिससे के के तिवारी का हाथ झुलस गया है।हालांकि सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई।उसे मरहम पट्टी के लिए खमरिया अस्पताल भेज दिया जहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती करायाऔर सुभाष को आराम करने के लिए घर रवाना कर दिया।चूंकि मामला केमिकल बर्निंग का है घायल कर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि चूंकि फिलिंग में प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी है।इसलिए नान फिलिंग सेक्सनों से कर्मचारियों को बुला कर काम कराया जा रहा है।जिससे आये दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि अब तो ठेके से आने वाले अप्रशिक्षित मजदूरों को भी फिलिंग एरिया में काम कराया जाने लगा है जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

इनका कहना है……
दोनों कर्मचारी डी बी वर्कर हैं।घटना बिल्कुल मामूली है चिंता की बात नहीं है।एक कर्मचारी को घर भेज दिया है दूसरे को सावधानी के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
आर के कुम्हार
प्रशासनिक अधिकारी/पीआरओ
ओएफके जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button