दमोह में कंटेनर चालक को आई झपकी, यात्री बस से भिड़ंत में तीन की मौत
दमोह यशभारत। जबलपुर-दमोह-सागर मार्ग पर झलौन के पास मंगलवार की सुबह 6,30 बजे भीषण हादसा हो गया है। यात्री बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। स्?थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को निकाला गया। बस सागर से जबलपुर जा रही थी।
बस और कंटेंनर के चालाक क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे
सागर से जबलपुर के बीच चलने वाले बरकोटी बस झलौन से तेंदूखेड़ा की ओर से आ रही थी। दूसरी ओर से जा रहे कंटेनर के चालक को नींद का झौंका आया और ये हादसा हो गया। घटना में बस और कंटेंनर के चालाक क्षतिग्रस्त वाहनों में घंटों फंसे रहे जिनको पुलिस और ग्रामीणों की मदद से निकला गया। तीन मृतक में बस का चालक प्रेससिंह परिचालक प्रताप सिंह और एक सवार महिला की मौत हो चुकी हैं, जबकि कंटेंनर के चालक को जबलपुर रिफर किया गया है।