मजदूर की हत्या के बाद गड्ढे में फेंकी लाश, शरीर पर मिले चोट के निशान
सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी
जबलपुर यश भारत। सिविल लाइन थाना अंतर्गत छुई खदान के गड्ढे में रविवार दोपहर करीब 12 बजे 30 वर्षीय मजदूर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने मृतक की शिनाख्त छुई खदान निवासी राजा रजक, मजदूर के रूप में की है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वो शराब के नशे का आदि था। संभवतः मजदूर ने बीती रात शराब का शराब का सेवन किया होगा और नशे में गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
उधर मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी ने राजा के साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या की और फिर उसकी लाश को गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक पिछले सात दिनों ने बीमार था और दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण पिछले 4 महीने से वह रेलवे स्टेशन में पार्सल का काम करने भी नहीं जा रहा है और अपने घर से 1 दिन से गायब था। बहरहाल पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है । परिजनों की मानें तो मृतक के शरीर में चोट के निशान हैं जिस कारण उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है।
।।।।