जबलपुर में किशोर का अपहरण : दुकान जाने निकला, नहीं पहुंच सका घर
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत लमती में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने उस वक्त आया जब परिजनों ने थाने पहुंचकर बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा घर से गायब हो गया। परिजनेंा ने कहा कि बेटा घर से सामान खरीदने निकला था, लेकिन वापस घर नहीं पहुंच सका। उन्हें शक है कि उनके बेटे का किडनैप किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में जुटी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लमती निवासी परिजनेां ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि उनका करीब 15 वर्षीय बेटा घर से किसी काम से गया था, लेकिन जब तीन घंटे बीत गए और वापस नहीं आया तो उन्होंने खोजबीन शुरु की। परिजनेां ने गायब बेटे के दोस्तो, आसपास और रिश्तेदारों से संपर्क किया। लेकिन जब कहीं सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप और शहर के प्रमुख मार्गांे के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में जुटी है।