जबलपुरमध्य प्रदेश
दोस्तों ने ही दोस्त के सिर में पटक दिया पत्थर : लहूलुहान छोड़कर भागे , एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना अंतर्गत दोस्तों ने ही पीडि़त दोस्त के साथ पार्टी बनाई और फिर गालीगलौच कर उसके सिर में पत्थर से हमला कर सिर खोल दिया। इतना ही नहीं पीडि़ता को लहूलुहान छोड़कर आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार रिठौरा निवासी चिक्कू कोल 30 ने बताया कि क्षेत्र के ही आरोपी नरेश कोल और कल्लू कुमार ने उससे गालीगलौच की। जब उसने विरोध किया तो सिर में पत्थर पटककर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।