जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सीओडी सोयायटी से फर्जी तरीके से लोन वाला पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार: लाखों रूपए का लोन लेकर चपंत हो गया था

जबलपुर, यशभारत।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. ) से मदनकुमार तिवारी उम्र 58 वर्ष निवासी देवताल थाना गढा ने लिखित शिकायत की कि वह सी.ओ.ङी. में सिविलियन बीवर के पद पर पदस्थ है। सी.ओ.ङी. विभाग के द्रारा कर्मचारियो के वेलफेयर के लिये सहकारी सोसायटी बनी है सोसायटी के अध्यक्ष का चुनाव हर पाँच साल मे होता है, वर्तमान मे 2022 मे चुनाव हुआ था जिसमे आनंद मिश्रा अध्यक्ष निर्वाचित हुये हैं, इसके पूर्व प्रेमकिशोर तिवारी अध्यक्ष थे, सोसायटी का कैशियर सुरेश शाह है।
उक्त सोसायटी में समस्त कर्मचारियों के रूपयों की विभाग से कटौती होती है। यदि कोई कर्मचारी ऋण लेता है तो उसके लिये निर्धारित आवेदन पत्र भरकर देना होता है , प्राप्त आवेदन पर सोसायटी अध्यक्ष ऋण स्वीकृत करता है , करीब 10000 रूपये तक का ऋण सोसायटी से कैश मे मिल जाता है तथा 10000 रूपये से ऊपर का राशि चेक द्रारा बैंक एकाउंट मे जाता है।
दिनांक 04.11.2022 को आनंदकुमार मिश्रा अध्यक्ष सी.ओ.ङी. कर्मचारी साख सहकारी सोसायटी मर्यादित जबलपुर (म.प्र.) के तरफ से लिखित मे सूचना मिली कि उसके नाम से दिनांक 14.10.2020 को 3,50,000 रूपये , दिनांक 01.11.2021 को 3,75,000 रूपये ,दिनांक 28.04.2022 को 4,00,000 रूपये , दिनांक 04.04.2022 को 3,50,000 रूपये का ऋण लिया है । उसने दिनांक 11.11.2022 को लिखित में सोसायटी के अध्यक्ष आनंद मिश्रा को दिया कि उसके सोसायटी के खाते में 14 लाख 75 हजार रूपये का ऋण दर्शाया गया है वह गलत व फर्जी है क्योकि उसके द्रारा सोसायटी मे ऋण लेने का कोई आवेदन ही नही दिया गया था।
उसके बाद मे 29 दिसंबर 2022 को नरेन्द्र सोनकर वरिष्ट सहकारी निरीक्षक सहकारिता जबलपुर के द्रारा कैश बुक दिनांक 03.11.2021 कैश बुक पेज नंबर 181 पर लोन लेजर पेज नंबर 119 पर उसके नाम से 3,75, 000 रूपये एवं कैश बुक दिनांक 29.03.2022 कैश बुक पेज नंबर 299 पर लोन लेजर पेज नंबर 218 पर 4,00 000 रूपये कुल राशि 7 लाख 75000 रूपये (सात लाख पचहत्तर हजार रूपये ) नियमित ऋण वितरण किया गया है जिसकी वसूली मय ब्याज के करनी है जिसका जवाब एक सप्ताह के अंदर लिखित मे देने लेख है अन्यथा मूल ऋण एवं ब्याज राशि की कटौती की जावेगी लिखा है ।
जिसकी उसने लिखित शिकायत दिनांक 11.11.2022 को सोसायटी के अध्यक्ष को दिया जब सोसायटी मे कोई ऋण हेतु आवेदन करता है तो उसका ऋण अध्यक्ष के द्रारा स्वीकृत करने के बाद सबको ऋण प्रदाय करने की सूची तैयार कर एक चेक काँट कर बैंक को भेजते है , बैंक द्वारा सबके खाते मे ऋण का राशि भेज देती है ।
उसने ऋण चाहने के लिये आवेदन नही दिया है और पूर्व अध्यक्ष प्रेमकिशोर तिवारी ,व्ही.एम. नायर पूर्व प्रबंधक (फौत ) एवं कैशियर सुरेश शाह ने एक राय होकर उसके नाम के पंजाब नेशनल बैंक से फर्जी 7 लाख 75000 रूपये का ऋण लेकर शासकीय राशि का गबन किया है । जबकि उसने अपने पंजाब नेशनल बैंक सी.ओ.ङी. में जाकर अपने खाता का चेक करवाया जिसमे उसके नाम से कोई ऋण नही है ।
उसके अलावा गणेश मद्रासी, उमेश कुमार शुक्ला, मुकेश विश्वकर्मा व अन्य लोगो के नाम से बिना ऋण आवेदन दिये उनके संबंधित बैको मे चेक के माध्यम से राशि निकाल कर शासकीय राशि का गबन किया है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा शिकायत पर विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर पूर्व अध्यक्ष प्रेमकिशोर तिवारी ,व्ही.एम. नायर पूर्व प्रबंधक (फौत ) एवं कैशियर सुरेश शाह के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 144 /2023 धारा 408,409,420,467,468,471,120 बी ,34 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये सोसायटी के पूर्व

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button