जबलपुरमध्य प्रदेश
असम की महिला ने जबलपुर में लगाई फांसी : व्हीआईपी पार्टियों में करती थी वेटर का काम, पति से तलाक के बाद थी तनाव में
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत असम की एक महिला ने जबलपुर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। महिला का पति से तलाक हो गया था जिसके बाद वह अपनी एक रिश्तेदार के साथ शंकर नगर में किराए के मकान में रह रही थी और व्हीआईपी पार्टियों में वेटर का कार्य करती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शानू तमंग पिता रामबहादुर तमंग 24 साल नार्थ हिल्स असम की निवासी थी। जो पति से तलाक होने के बाद वह जबलपुर में ही व्हीआईपी पार्टियों में बतौर वेटर का काम करती थी। जिसने अपने कमरे में पंखे से लटककर मौत को गले लगा लिया। पुलिस के अनुसार मृतिका के पास फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जांच जारी है।