बरेला में रुपयों के लेनदेन पर युवक का अपहरण : पुलिस ने चंद घंटों में आरोपियों को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। बरेला थाना अंतर्गत रुपयों के लेनदेन में स्विफ्ट कार से युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में घमापुर पुलिस की सहायता से दबोच लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना बरेला में 15 फरवरी की रात शुभम सेन 23 वर्ष निवासी पटेल मोहल्ला पुरानी बस्ती सालीवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सत्तू चक्रवर्ती के होटल के बाहर खड़ा था तभी ग्रे कलर की स्विफ्ट कार में अमन चौधरी, राजा वंशकार, अशोक चपटा आये और कहा कि तुम्हें मिनी सेठ ने बुलाया है तो उसने कहा कि 10 मिनिट में आ रहा हूॅ । तभी राजा वंशकार , अशोक चपटा , अमन चौधरी उसके साथ गाली गलौज करते हुये उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठालकर रेन बसेरा के अंदर लास्ट में टायलेट के पास बने रूम में लेकर गये और उसका लोवर एवं जैकेट टीशर्ट उतरवा दिये केवल अण्डरवियर पहने रहने दिया तथा उस पर लोहे के पाईप, डंडे से तीनों ने हमलाकर घायल कर दिया। सभी ने पैसों के कारण उससे मारपीट की।
एक दिन पहले उसका एवं अमन का विवाद हो गया था उसे अमन से 3 हजार रूपये लेने थे । उसने अमन को एक झापड़ मारा और अपने 3 हजार रूपये ले लिये इसी बात को लेकर एवं मिनी सोनकर से उसने एक वर्ष पूर्व 50 हजार रूपये उधार लिये थे जिसके उसने 45 हजार रूपये चुका दिये हैं 5 हजार रूपये एवं ब्याज देना बाकी है इसी बात को लेकर सभी ने मारपीट की । जब उसने राजा वंशकार से मिनी सेठ को बुलवाया तो मिनी सेठ ने आकर उसे एक झापड़ मारा, फिर सभी लोग एक राय होकर बोले कि थाना में रिपोर्ट करेगा तो जान से खत्म कर देगें, राबिन नाम के व्यक्ति ने उसे रेन बसेरा से उसके घर सालीवाड़ा में एक्टिवा से छोड़ा था। पीडि़त की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये थाना घमापुर पुलिस के सहयोग से आरोपी अमन चौधरी पिता सरन चौधरी 23 वर्ष निवासी पिंडरई बरेला, राजा वंशकार पिता बहादुर वंशकार 26 वर्ष निवासी शुक्ला होटल के पास लालमाटी घमापुर, अशोक उर्फ चपटा पिता लालाबाबा वंशकार 35 वर्ष निवासी सिद्धबाबा घमापुर को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ कर आरोपियें की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त शिफ्ट कार एमपी 20 सीडी 3126 तथा लोहे का एक पाईप, 2 डण्डे, जप्त करते हुये फरार मिनी उर्फ आकाश सोनकर की सरगर्मी से तलाश जारी है। अपहृत कर मारपीट करने वाले आरोपियें को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी बरेला अनिल पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक टेकचंद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, उदय सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश यादव, सेमनाथ, आरक्षक संदीप सतनामी एवं थाना घमापुर स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।