जबलपुर बरगी बांध की सुरक्षा से खिलवाड़: बरगी डेम के प्रतिबंधित क्षेत्र में तन गया शादी का पंडाल
संभाग कमिश्नर ने कहा लापरवाहों को बख्शा नहीं जाएगा
जबलपुर, यशभारत। बरगी डेम संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां पर किसी भी तरह की सार्वजनिक कामों को किया जाना प्रतिबंधित है। लेकिन जानकर हैरानी होगी कि बरगी डेम अधिकारियों ने ऊपरी हिस्से में जहां पर पैदल निकलना भी मनाही वहां पर शादी समारोह का पंडाल तनवा दिया। इसकी फोटो सोशल मीडिया में जमकर वयारल हुई। इस संबंध में यशभारत ने संभागायुक्त बी चंद्रशेखर से बात की तो उनका साफ कहना था कि किसी भी सूरत में प्रतिबंधित क्षेत्र में पंडाल लगाना गैरकानूनी है। जिन अधिकारियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में पंडाल लगवाया है उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
पैसों फेंको फिर जो करना हो करो
बताया जा रहा है कि बरगी डेम के अधिकारी पैसों के आगे सारे-नियम कायदों को दरकिनार कर देते हैं। कोई भी व्यक्ति अधिकारियों को पैसा दे और प्रतिबंधित क्षेत्रों में जो करना है कर सकता है। बरगी डेम के ऊपर वाले हिस्से में आए शराब खोरी और नशोडिय़ों का जमावड़ा रहता है। शहर से लेकर दूर-दराज से बरगी डेम घूमने आने वाले लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में ही सार्वजनिक कार्यक्रम करते हैं।
पंडाल लगा दिया, हो सकता था बड़ा हादसा
सोशल मीडिया पर बरगी बांध के ऊपरी हिस्से में शादी के पंडाले की फोटो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि अधिकारियों ने पैसा लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र में पंडाल लगाने की अनुमति दी है। लेकिन सवाल उठता है कि इससे कोई बड़ा हादसा होता है तो किसकी जिम्मेदारी होती।