जबलपुरमध्य प्रदेश
पुरानी रंजिश पर युवक पर ताबड़तोड़ चाकु से किया हमला : पीडि़त को जख्मी हालत में छोड़कर आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। थाना बेलबाग अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते दो आरोपियों ने पहले तो पीडि़त युवक से जमकर गालीगलौच की और फिर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो पंच मारकर मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि साहिल सोनकर 19 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला ने बताया कि वह चिराग सोनकर के साथ भानतलैया में खड़े होकर बातचीत कर रहा था । तभी चिराग सोनकर उससे गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना कि तो चिराग ने चाकू से उस पर हमला कर घायल कर दिया। उसी समय सूरज चौधरी आया तो चिराग ने सूरज के माथे पर पंच मारकर आंख के पास चोट पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी देेते हुये भाग गया।