जबलपुरमध्य प्रदेश
माढोताल के नाले में मिली वृद्ध की लाश : क्षेत्र में हड़कंप, शिनाख्ती के प्रयास जारी
जबलपुर, यशभारत। माढोताल थाना अंतर्गत मनमोहन नगर में आज रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाले में लोगों ने एक शव को देखा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से रेस्क्यू कर, पीएम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि नाले में किसी वृद्ध का शव है। मौके पर पहुंची टीम ने नाले से शव को निकाल लिया है। पुलिस ने आसपास पूछताछ की लेकिन फिलहाल कोई भी मृतक को नहीं पहचानता। पुलिस वृद्ध की शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी है। शव को पीएम हेतु भेजा है, जिसके बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।