जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में गोली मारने जा रहे बदमाश को क्राइम ब्रांच ने दबोचा : रंजिश का लेने जा रहा था बदला
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत रंजिशन गोली मारने जा रहे बदमाश को पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कट्टे के साथ दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि देर रात क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि गुप्ता नगर निवासी भवानी कोरी अपने पास एक देशी कट्टा लिये हुये घर के बाहर किसी को मारने की फिराक में खड़ा है, सूचना पर गुप्ता नगर में दबिश दी गई जहां घेराबंदी कर भवानी कोरी 32 वर्ष निवासी गुप्ता नगर गढ़ा को दबोचकर एक देशी कट्टा जब्त किया गया।