सीओडी में खुद को गोली मारने वाले लांस नायक की मौत,3 दिन तक मौत से लड़ता रहा जवान
जबलपुर, यशभारत। सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में पदस्थ लांस नायक द्वारा खुद को गोली मारने के बाद उसकी इलाज के दौरान आज शुक्रवार को मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लांस नायक को पहले मिलट्री हॉस्पिटल और उसके बाद फिर जबलपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।
मालूम हो कि लांस नायक का नाम दीपेश कुमार यादव है जो कि मूलता छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और 15 दिन पहले ही छुट्टी से लौट कर वापस जबलपुर आया था। घटना को लेकर रांझी थाना प्रभारी सहदेव साहू ने बताया कि दीपेश कुमार यादव बिलासपुर के रहने वाले हैं और सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो में लांस नायक के पद पर पदस्थ हैं। दीपेश की ड्यूटी क्यूआरटी ईकाई में लगी थी दीपेश को अनिल के साथ पोस्ट में लगी गार्ड को लेने बस लेकर जाना था। मंगलवार की दोपहर गार्ड कमांडर ने जब ड्यूटी पर जाने के लिए दीपेश के पलंग में गए तो वह गायब था। कुछ ही देर बाद जब दीपेश को तलाश किया गया तो वह साइकिल स्टैंड के पास अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके गले से खून बह रहा था। दीपेश के साथियों को यह समझने में देर नहीं लगी कि उसने खुद को गले में गोली मार ली है। गार्ड कमांडर और दीपेश कुमार के साथी उसे आनन-फानन में मिलिट्री हॉस्पिटल ले गए जहां पर हालत गंभीर होने के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अभी दीपेश कुमार का इलाज जबलपुर अस्पताल में चल रहा था।