घमापुर में शोहदे ने 10 वीं की छात्रा को चाकुओं से गोदा : पुलिस ने एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया, दूसरा फरार ….देखें पूरा वीडियो….
जबलपुर, यशभारत। घमापुर के द्वारका नगर में कोचिंग जा रही 10 वीं की छात्रा से पहले तो शोहदे ने प्यार का इजहार किया। लेकिन जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे चाकुओं से गोदकर फरार हो गया और अपनी मोपेड भी वहीं छोड़कर भाग गया। आनन-फानन में किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे में भी कैद हो गयी।
पुलिस ने 307 का मामला दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर एक नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका नगर में चाकूबाजी की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को किशोरी ने बताया कि वह कोचिंग जा रही थी। जब एक नाबालिग आया और उसे बुलाकर ले गया। जहां शोहदा मिला और अभद्रता करने लगा। उसने जब विरोध किया तो चाकु से दनादन वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। हड़बड़ाहट में आरोपी अपनी मोपेड भी वहीं छोड़कर भाग गया। मुस्तैद पुलिस ने कार्रवाई कर एक नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया है। जिसके बिनाह पर दूसरे मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस की मानें तो जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।