गोरखपुर में 500 रुपये गुंडा टै्क्स ना देना युवक को पड़ा भारी : चाकू मारकर किया घायल
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के रामपुर छापर में अपने दोस्त के आने का इंतिजार कर रहे एक युवक के पास बाइक में सवार दो बदमाश आए और 500 रुपये तड़ीबाजी मांगने लगे। जब उसने रुपये देने से मना करते हुए विरोध किया तो आग बबूला हुए आरोपियों ने जमकर कोहराम मचाते हुए नुकीले हथियार से हमला कर दिया। आरोपियोंं ने पीडि़त को दबोच रखा था, लेकिन शोर सुनकर कुछ राहगीर दौड़े, तब कहीं जाकर आरोपी मौके से फरार हुए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि दिनेश चौहान 36 वर्ष निवासी विजय नगर रामपुर छापर ने बताया कि वह देर रात रीवा टेलीकाम के पास रामपुर में अपना एक्सिस वाहन लिये खड़े होकर ग्वारीघाट जाने के लिये अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था तभी एक बिना नम्बर की एक्सिस वाहन से दो युवक आये एवं उससे 500 रूपये मांगने लगे उसने रूपये देने से मना किया तो किसी नुकीली चीज से उस पर हमला कर भाग खड़े हुए।