युवा एवं महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने में दें सहयोग राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया आग्रह
निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक अधिकारियों की बैठक भी ली
जबलपुर,
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने सभी राजनैतिक दलों से फोटो मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा मतदाता सूची में ज्यादा से ज्यादा पात्र युवाओं एवं
महिलाओं के नाम जोड़ने में सहयोग का आग्रह किया है। श्री कौल आज रविवार की शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
आयोजित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
श्री कौल ने जबलपुर प्रवास के दौरान विधानसभावार नियुक्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक
रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक भी ली तथा नौ नवम्बर से प्रारंभ हुए मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण
कार्यक्रम की प्रगति का ब्यौरा लिया।
अपर मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी ने राजनैतिक दलों की बैठक में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण
कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग के
लिए अपनी पार्टी की ओर से बीएलए नियुक्त कर इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को देने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजनैतिक दलों
के पदाधिकारियों को हर सप्ताह नामों के परिवर्धन, निर्सन एवं संशोधन की साप्ताहिक सूची भी उपलब्ध कराई जा
रही है। राजनैतिक दल इस सूची का अपने स्तर पर सत्यापन भी कर सकते हैं। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों
की बैठक में सर्वश्री राजेश जायसवाल, सतेन्द्र ज्योतिषी, आरिफ बेग, बलवंत सिंह गुर्जर, आनंद साहू, एमएल शर्मा,
शरण चौधरी, जानकी प्रसाद, गिरजेश श्रीवास्तव, मोतीलाल अहिरवार आदि मौजूद थे।
श्री कौल ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की बैठक
में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग कभी भी किसी भी
विधानसभा क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा कर सकता है। इसलिए सभी को इस कार्य को गंभीरता
से लेना होगा और बीएलओ को ज्यादा सक्रिय करना होगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष पुनरीक्षण
कार्यक्रम में 18 से 19 वर्ष आयु समूह के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने पर विशेष ध्यान देने के
निर्देश दिये। उन्होंने ऐसे मतदान केन्द्रों जहां महिला मतदाताओं का अनुपात अपेक्षाकृत कम है वहां सभी पात्र
महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अधिक प्रयासों की आवश्यकता बताई।
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची में मतदाताओं की ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो के साथ-साथ
खराब गुणवत्ता की फोटो बदलने पर भी जोर दिया। उन्होंने मतदाता सूची को लगातार अपडेट किये जाने के निर्देश
देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के निर्धारित प्रारूप में प्राप्त आवेदनों
को तुरंत गरुण ऐप पर दर्ज करने बीएलओ को निर्देशित किया जाये। श्री कौल ने मतदाताओं के आधार नंबर
संग्रहित किये जाने के कार्य की समीक्षा भी बैठक में की तथा एक नवम्बर को हुए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन
के बाद नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन के प्राप्त आवेदनों की संख्यात्मक जानकारी प्राप्त की।
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारियों की इन बैठकों में उप जिला निर्वाचन एवं अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया भी मौजूद थे।