युवती के साथ खेत में किया दुष्कर्म पीडि़ता का पिता कैंसर से पीडि़त ;मां करती है मजदूरी का काम ;आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर यश भारत। अधारताल थाना अंतर्गत बलात्कार का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां आरोपी ने पहले युवती को अपने प्रेम के जाल में फंसा और फिर उसके साथ खेत में ले जाकर कई बार बलात्कार किया। जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि न्यू कंचनपुर निवासी 18 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई की मोहल्ले में ही रहने वाला अनिल केवट उम्र 19 वर्ष ने उसे प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसका लगातार दो वर्षो से दैहिक शोषण कर रहा था। जब उसने विवाह के लिए आरोपी से मिन्नतें की तो वह साफ मुकर गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर।आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता युवती के पिता कैंसर से पीडि़त हैं और फिलहाल बिस्तर में तो वहीं युवती की मां घरों में बर्तन मांजने का काम करती है जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने अकेले पाकर प्रेम के जाल में फांस लिया था।