देशबन्धु जबलपुर के प्रधान संपादक दीपक सुरजन नहीं रहे अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम में
, जबलपुर। प्रदेश की पत्रकारिता के स्तंभ स्व. मायाराम सुरजन के सुपुत्र देशबन्धु समाचार पत्र समूह के प्रधान संपादक रहे स्व. ललित सुरजन, दिनेश सुरजन, देवेन्द्र सुरजन के अनुज तथा देशबन्धु भोपाल के संपादक पलाश सुरजन के अग्रज, युवा पत्रकार और देशबन्धु के संचालक आभाष सुरजन, कृति सुरजन थेपड़े के पिता, माधुरी सुरजन के पति देशबन्धु जबलपुर समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री दीपक सुरजन का दिल का दौरा पड़ने से नागपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। पत्रकारिता के सशक्त हस्ताक्षर स्व. श्री दीपक सुरजन 65 वर्ष के थे। 26 जनवरी 1957 में जन्मे श्री दीपक सुरजन का बचपन से ही पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव रहा। उन्होंने लगभग 5 दशकों तक दिल्ली से भोपाल तक और कई प्रदेशों में जीवन्त पत्रकारिता की। घटनाओं से तत्परता से जुड़ना और मानवीय सरकारों के साथ ही खोजी पत्रकारिता के लिये उनका नाम अग्रणी पत्रकारों में शुमार है। श्री सुरजन विभिन्न सामाजिक और रचनात्मक संस्थाओं से भी सक्रिय रुप से जुड़े रहे। उनकी पार्थिव देह नागपुर से सुबह जबलपुर पहुंचेगी और अंतिम यात्रा उनके निज निवास दत्त इनक्लेव माता गुजरी हास्टल के सामने से दोपहर बाद 3 बजे निकलेगी, अंतिम संस्कार ग्वारीघाट मुक्तिधाम में संपन्न होगा। श्री सुरजन के निधन की खबर से प्रदेश के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। देशबन्धु परिवार की विनम्र आत्मीय श्रृद्धांजलि।