जबलपुरमध्य प्रदेश
खरगोश ने स्वयं की गर्दन में मार ली ब्लेड : शराब पीकर मचा रहा था उपद्रव,
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के खेरमाई मंदिर के पास देर रात एक शराबी ने जमकर कोहराम मचाया और अपने ही भाईयों के साथ गालीगलौच करने लगा। जब उन्होने विरोध किया तो मोहल्ले में हंगामा करते हुए खुद की गर्दन में ब्लेड मार ली और बेहोश हो गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल उपद्रवी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि खरगोश उर्फ कैलाश नामदेव 26 साल ने खुद की गर्दन पर ब्लेड मारते हुए जमकर उपद्रव मचाया। जिसके बाद पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।