रायपुर पुलिस ने जबलपुर नशे के सौदागर को दबोचा : गैंग का था मुख्य सरगना, जंाच जारी

जबलपुर, यशभारत। शहर के एक दवा व्यापारी को रायपुर पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है। दवा व्यापारी यहां से नशीली एवं प्रतिबंधित दवाएं रायपुर सप्लाई करता था। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब रायपुर पुलिस नशीली दवाओं के साथ वहां पर पकड़े गए छह आरोपितों से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों ने जबलपुर के दवा व्यापारी का नाम बताया था। साथ ही यह भी बताया कि वही इस गिरोह का मुख्य सरगना भी है। जिसके बाद टीम ने दवा व्यापारी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी अनुसार 11 अक्टूबर को आजाद चौक से दवा दुकानदार रविंद्र गोयल, कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की, जे. भास्कर राव, मुकेश कुमार साहू, मो. हसन और साहिल हसन को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा गया था। पुलिस की टीम ने इन सभी आरोपितों में पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों ने त्रिमूर्तिनगर, कृष्णा कालोनी गोहलपुर निवासी मेडिकल फर्म के संचालक और मुख्य सरगना आकाश विश्वकर्मा (33) से टेबलेट खरीदकर लाना बताया था। आकाश विश्वकर्मा की मां नर्मदा फ ार्मा के नाम से मेडिकल फ र्म है। जहां से वह दवाईयों की खरीदी-बिक्री करता है।