युवक पर कैंची से हमला : सिर से खून के निकले गुबारे
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में दवाई खरीदने निकले युवक को पहले तो बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक से कट मारा और विरोध करने पर कैंची से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंकुश अतरोलिया 36 वर्ष निवासी न्यू रामनगर धनी की कुटिया ने शिकायत दर्ज करवाई है कि दवा बजार में ड्रग एवं डील की दुकान में काम करता है । बाइक से दवा बजार जा रहा था । सिटी डिस्पेंसरी कोतवाली के सामने पहुंचा तो बाइक क्रमांक एमपी 20 एमपी 7190 से दो युवक उसके सामने से कट मारकर निकले , उसने विरोध किया तो दोनों गाली गलोज करने लगे। उसने गालियां देने से मना किया तो बाइक चालक अर्जुन चक्र्रवर्ती ने मारपीट शुरु कर दी। उसके साथ में बैठे युवक ने कैंची से हमलाकर उसके सिर लहूलुहान कर दिया और दोनों मौके से फरार हो गए।