जबलपुरमध्य प्रदेश
गोहलपुर में कैंची से काट दी अधेड़ की उंगली : लेनेदेन पर विवाद करते हुए तीन आरोपियों ने की जमकर मारपीट
जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लेनदेन की बात को लेकर विवाद करते हुए तीन आरोपियों ने मिलकर पहले तो जमकर मारपीट की और फिर जब अधेड़ ने विरोध किया तो कैंची से वार कर उंगली काट दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश सिंग ठाकुर पिता किशोरी सिंग 55 साल ने बताया कि वह नर्मदा नगर में किराए के मकान में रहता है। लेनदेन को लेकर विवाद करते हुए यज्ञनारायण गुप्ता उर्फ पिंकू सोनू गुप्ता, रामानुज गुप्ता, तीनों ने मारपीट करते हुए उसकी कैंंची से उंगली काट दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, आरेापियों को दबोचने प्रयासरत है।