जबलपुरमध्य प्रदेश
पाटन में तलवारबाजी से हड़कंप : रुपयों के लेन-देन पर बाप-बेटे ने युवक को दबोचकर सिर में किया वार, दोनों आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। पाटन में रुपयों के लेनदेन पर पिता और पुत्र ने एक युवक पर तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया । पीडि़त को आनन-फानन में तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
श्रीमती भूरी बाई लोधी 30 वर्ष निवासी हरदुआ माला ने पुलिस को बताया कि वह एवं उसके पति गंगाराम खेत में मजदूरी करने जा रहे थे पति आगे आगे चल रहे थे। आगे बलराम और बलराम के पिता जयसिंह खड़े थे जो उसके पति को देखकर पुराने पैसों की लेन देन की बात को लेकर गाली गलौज करने लगे, उसके पति ने गालियंा देने से मना किया तो बलराम ने तलवार जैसी चीज से हमलाकर पति के सिर में चोट पहुंचा दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।