बेलखेड़ा में पकड़ा गया शातिर चोर : व्यापारी के घर से शक्कर का चुराया था बोरा

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा के ग्राम हिनौतिया में व्यापारी के घर से शक्कर का बोरा चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी देर रात घर में घुसा और बोरा चुराने लगा। जिसके बाद परिजनों ने उसे पहचान लिया था। पकड़े गए आरोप से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सतीष साहू 27 वर्ष निवासी ग्राम हिनौतिया ने पुलिस को बताया कि किराना दुकान चलाता है । जबलपुर दुकान का सामान लेने गया था रात में लौटकर सो गया। देर रात मम्मी बर्तन खनकने की आवाज सुनकर उठीं जो देखी कोई चोर शक्कर की बोरी चोरी कर बरामदा से ले जा रहा था, मम्मी ने आवाज लगाईं तो वह एवं उसके बड़े पापा सभी उठ गये एवं देखा कि गांव का कल्लू बर्मन शक्कर की बोरी चोरी कर ले जा रहा था । पुलिस ने आरोपी को तलाश करते हुये आरोपी कल्लू उर्फ कमलेश उर्फ धनराज बर्मन 32 वर्ष निवासी हिनौतिया को अभिरक्षा में लेते हुये चुराई हुई शक्कर की बोरी जब्त कर आरोपी की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है।