जबलपुर में 3 चोरों की गैंग को पुलिस ने दबोचा : मिर्ची पाउडर, 3 मोबाईल, नगद 25 हजार 330 रूपये , बाइक जब्त

जबलपुर, यशभारत। रांझी के मानेगांव तालाब के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बाइक सवार तीन आरोपियों को दबोचा है। जिनकी तलाश लेने पर 3 मोबाईल नगद 25 हजार 330 रूपये , टॉर्च, हथोड़ी, चाबी के गुच्छे सहित बाइक जब्त की गई है। आरोपियों की यह गैंग चोरी करने की नियत से रैकी कर रही थी। पकड़े गए आरेापियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताय कि देर रात पेट्रोलिंग में सूचना मिली कि तीन युवक संदिग्ध अवस्था में मानेगांव तालाब के पास बाइक में एक साथ घूम रहे हैं । एक के हाथ में लोहे की रॉड , हथोड़ी तथा टार्च हैं जो चोरी की घटना करने के फि राक में हैं। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने मानेगांव तालाब के पास अमन विरहा 24 वर्ष निवासी कटनी दफ ाई रांझी एवं विनय रजक 19 वर्ष निवासी गंगामैया रंाझी तथा विशाल उर्फ हिमंाशु झारिया 21 वर्ष निवासी मस्ताना चौक को दबोचा।
रैकी कर रहे थे
्पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से थैले के अंदर एक टार्च ें, एक हथोड़ी एवं तीन मोबाइल चाबी के गुच्छे , एक लोहे की रॉड , मिर्ची पावडर तथा नगद 25 हजार 330 रूपये सहित बिना नम्बर की काले रंग की स्पेलेण्डर हीरो कम्पनी जब्त करते हुये आरोपी संदिग्ध अवस्था में चोरी अथवा कोई बड़ी घटना के उद्देश्य से चोरी करने के औजार लिये हुये संदिग्ध अवस्था में घूमते पाये जाने से गिरफ्तार किया गया।