भजन गाते-गाते नदी में कूंदा युवक तेज बहाव में वहा : नर्मदा घाट में उतराता मिला शव
शराब पीकर गए थे नर्मदा स्नान करने, मामले की जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। नशे में धुत होकर पूर्णिमा पर नर्मदा स्नान करने गया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। साथी को पानी में डूबते देख उसके साथी उसे बचाने नदी में इसलिए नहीं कूदे कि वे भी शराब पीए हुए थे। नर्मदा नदी में युवक के बह जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। करीब 19 घंटे के बाद युवक की लाश नदी पर बने पुल के समीप उतराती हुई मिली। पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी है।
शहपुरा पुलिस ने बताया कि कनवास पिपरिया निवासी धन सिंह चौधरी गांव के रहने वाले अपने 2 साथियों के साथ नर्मदा नदी स्नान करने पहुंचा था। मालकछार के पास बने घाट में तीनों युवक पहुंचे। 2 साथी नदी किनारे अपनी बाइक खड़ी कर पानी से धोने से लगे। इसी बीच धन सिंह नदी में स्नान करने के लिए कूदा और पानी के तेज बहाव में बह गया। मंगलवार करीब 11 बजे हुए हादसे के पुलिस बल रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचा। अंधेरा होने तक धन सिंह की तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह 6 बजे से फि र शुरू हुई सर्चिंग में धन सिंह की लाश पुल के पास मिली। धन सिंह के परिजन सारी रात नदी के पास बैठे रहे।
– भजन गा रहा था और जयकारा के साथ नदी में कूदा
नर्मदा दर्शन करने आए लोगों ने पुलिस को बताया कि धन सिंह और उसके साथी नशे में थे। धन सिंह नदी में कूदने से पहले घाट में जोर-जोर से गाना गा रहा था। धन सिंह को गाना गाते देख कुछ देर के लिए सभी का ध्यान उसकी ओर गया। वहीं, मृतक धन सिंह के साथियों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे धन सिंह ने कहा कि आज पूर्णिमा है, नर्मदा जी के दर्शन करने चलते हैं। नर्मदा नदी में स्नान करने की कोई बात नहीं हुई थी। कोई कपड़े लेकर भी नहीं गया था। घाट पहुंचने के बाद धन सिंह डुबकी लगाने की बात कहने पर वह नदी में उतरा था।