बेकाबू स्पीड से दौड़ रहे केमिकल टैंकर ने स्टेट हाईवे-20 पर कार को भीषण टक्कर मार दी। हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा खत्म हो गया।
दरअसल रविवार सुबह करीब सात बजे चूरू के सुजानगढ़ में यह हादसा हुआ। इसमें जोधपुर के 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि टैंकर कार को करीब 25 फीट तक अपने साथ घसीटता ले गया। हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को राजकीय बगड़िया उप-जिला अस्पताल भिजवाया।