बैतूल में दो मनचलों को एक महिला पर अश्लील टिप्पणी करना भारी पड़ गया। गुस्से में आई महिला ने दोनों की ऑन द स्पॉट पिटाई कर दी। दोनों को चप्पलों से पीटा और जमीन पर पटककर लातें मारी। ये घटना गुरुवार रात की है। जिसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया। महिला ने मनचलों को बचाने आए युवक की भी पिटाई कर दी।
राहगीरों का कहना है कि यह महिला बाजार से घर लौट रही थी। इसी दौरान दो युवकों ने महिला पर अश्लील टिप्पणी की। पहले तो महिला ने मामला शांत कराने के लिए उन्हें समझाकर वहां से भगा दिया। लेकिन मनचले दोबारा उसे छेड़ने लगे। बस इतने में तो महिला का गुस्सा फूट पड़ा।
चेहरे पर बरसाए चप्पल
महिला ने तुरंत चप्पल उतारी और एक युवक को पकड़कर लगातार चप्पलों से पीटा। उसे जमीन पर गिरा दिया और लातें मारी। इतनी देर में दूसरा युवक घबराकर हाथ जोड़कर उससे माफी मांगने लगा। लेकिन महिला उसके चेहरे पर ही चप्पल मारने लगी। थोड़ी देर बाद दोनों ने महिला के पैर पकड़ लिए और उससे माफी मांगने लगे।
TI अपाला सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई मामला फिलहाल दर्ज नहीं हुई है। आपके माध्यम से ही वीडियो मेरे सामने आया है।