गोरखपुर में जेठ ने बहू के साथ की ज्यादती : जेठानी गई थी मायके, खाने देने गई पीडि़ता के साथ की जबरदस्ती
सिवनी की रहवासी है पीडि़ता, आरोपी हिरासत में
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत गुप्तेश्वर में बलात्कार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें जेठ ने अपनी बहू के साथ ही दुरचार कर दिया। आरोपी की पत्नी करीब 15 दिनों से मायके में थी। जिसके चलते बहू अपने जेठ को खाना देने देर रात गई थी। लेकिन उसे क्या पता था कि जेठ की नियत खराब हो जाएगी। बहू के साथ जबरदस्ती करने के बाद आरोपी ने पीडि़ता को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद डरी और सहमी पीडि़ता ने आपबीती अपने पति को बताई। जिसके बाद थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की गई। पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्षीय पीडि़ता बहू ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मूलत: सिवनी के कैवलरी की निवासी है और यहां अपने पति के साथ गुप्तेश्वर में रहकर मजदूरी कर रही है। उसके जेठ शिवकुमार मरकाम की पत्नी मायके गई है। जिसके कारण वह रोज खाना देने जाती थी।