जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
मेडिकल परिसर में संचालित तीनों रैन बसेरों का संचालन अब नगर निगम करेगा कलेक्टर ने निगम को सौंपी संचालन की जिम्मेदारी
मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए रैन बसेरों में हुआ सौ पलंग का इजाफा कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर प्रभारी आयुक्त महेश कुमार कोरी और निगम उपायुक्त श्रीमती अंजू सिंह ठाकुर द्वारा रैन बसेरों का किया गया रैन बसेरों के बेहतर संचालन के लिए शहर के समाज सेवी आगे बढ़ा सकते हैं हाथ निगम प्रशासन ने सभी समाजसेवियों और उद्योगपतियों से सहयोग करने की अपील राशन,कपड़े और अन्य जरूरत की सामग्री आप कर सकते हैं दान रैन बसेरों में मरीजों के परिजनों और असहायों को मुफ्त में मिलेगा भोजन नगर निगम द्वारा अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी रैन बसेरों की व्यवस्थाओं में रेड क्रॉस के सहयोग से और अधिक किया जाएगा सुधार_प्रभारी निगमायुक्त व्यवस्था संबंधी कोई भी शिकायत हो तो 9685043272 पर कॉल या एसएमएस कर सकते हैं परिजन