जबलपुर में डॉक्टरों के खिलाफ धरना देंगे वकील : मेडिकल रेडियोलॉजी डॉक्टरों पर लापरवाही, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में पदस्थ डॉक्टरों के खिलाफ जूनियर अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोलते हुए संभागीय कमिश्रर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ठीक ढंग से नहीं कर रहे है। इस विभाग में भ्रष्टाचार हावी है। रेडियोलॉजिस्ट पहुंचने वाले मरीजों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो जूनियर लॉयर एसोसिएशन धरने पर बैठेगा।
मध्यप्रदेश जूनियर लॉयर एसोसिएशन व जय रेवा खंड के संयुक्त तत्वावधान में ज्ञापन देते हुए असीम त्रिवेदी, आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि मेडिकल रेडियोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टर संजय पांडे और डॉक्टर महेश कुमार मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज नहीं कर रहे है। मरीज और उनके परिजनों और उनके मरीजों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है। जूनियर लॉयर एसोसिएशन ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 7 दिनों के अंदर दोनों डॉक्टरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो रेडियोलॉजिस्ट विभाग के सामने वकील धरना देंगे।