जबलपुरमध्य प्रदेश
लार्डगंज में चाकूबाजी : फोन कर युवक को बुलाया और घोंप दिया खंजर
जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज के धोबीघाट में एक युवक को पहले फोन कर घर से बुलाया और फिर जमकर मारपीट करते हुए दनादन चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। जब पीडि़त ने शोर मचाया तब कहीं जाकर आरोपी युवक को छोड़कर भागा। जिसके बाद घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, वहीं पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मण पटैल पिता नारायण पटैल 30 वर्ष निवासी रानीताल धोबीघाट का रहने वाला है। जिसका आरोपी सुन्नी उर्फ सुरेन्द्र चक्रवर्ती से पुराना विवाद है। दरमियानी रात आरोपी सुन्नी ने फोन कर पहले लक्ष्मण को घर से बुलाया और फिर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर, लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।